Home Uncategorized नाबालिग की शादी को पुलिस ने रुकवाया, बैरंग लौटी बारात

नाबालिग की शादी को पुलिस ने रुकवाया, बैरंग लौटी बारात

0
11
ayodhya samachar

जलालपुर अम्बेडकर नगर। नाबालिग की शादी होने की सूचना पर पहुची पुलिस ने शादी रुकवाते हुए बारात वापस लौटा दी। बिना दुल्हन के बारात वापस लौटने को लेकर तरह तरह की चर्चाएं होती रही।मामला मालीपुर थानाक्षेत्र के एक गाँव का है। जहाँ बीते गुरुवार को गांव में एक नाबालिग की शादी पूर्व मे तय कार्यक्रम के मुताबिक पडोसी गांव से बारात आयी थी। शादी का कार्यक्रम चल ही रहा था इसी बीच मालीपुर पुलिस को जिले के अधिकारियों को नाबालिग के शादी होने की सूचना मिली कि जिस कन्या का विवाह हो रहा है वह नाबालिग है। सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने कन्या पक्ष से दुल्हन का जन्म प्रमाणपत्र सम्बन्धी दस्ता वेज देखा तो उस की उम्र 16 साल से कुछ अधिक मिली। इस पर विवाह रुकवा दिया गया। मालीपुर थानाध्यक्ष प्रभाकांत तिवारी ने बताया कि दोनों पक्षो को हिदायत के साथ लिखित समझौता कराया गया । जिसमें हिदायत दी गयी कि कन्या का विवाह बालिग होने के बाद होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here