जलालपुर, अंबेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली में पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। आए हुए फरियादियों की शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु प्रतिबद्धता प्रकट करते हुए पुलिस अधीक्षक ने मातहत कर्मियों को निर्देशित किया।वहीं पूर्व की कुछ अनिस्तारित शिकायतों के निस्तारण को लेकर पेंच कसे।
पूर्व में खड़ंजा पटवाने की महिला की शिकायत पर लेखपाल और महिला हेल्पडेस्क का काम देख रही महिला पुलिसकर्मी को निर्देशित किया। गौसपुर ककरहिया निवासिनी आशा देवी पत्नी संतलाल की पड़ोसी पट्टीदार के विरुद्ध आए दिन घर में घुसकर मारपीट किए जाने की शिकायत पर महिला पुलिस द्वारा अविलंब जांच हेतु आदेशित किया। वाजिदपुर निवासी संजय कुमार की तालाब की जमीन पर कब्जे की शिकायत पर लेखपाल और राजस्व निरीक्षक द्वारा वस्तुस्थिति के बारे में एसपी को जानकारी दी गई। वही फखरपुर ग्राम पंचायत में आठ अक्टूबर की लंबित शिकायत के मामले में तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार ने कानूनगो को सख्त लहजे में निर्देश दिए। अरई निवासिनी शोभावती विपक्षी द्वारा काटकर खेत में मिला लिए गए चकमार्ग की पैमाईश को लेकर समाधान दिवस में पहुंची। यहां 12 शिकायते आई लेकिन किसी भी शिकायतो का निस्तारण नहीं हो सका। कोतवाल संत कुमार सिंह,एसपी पीआरओ रघुवीर यादव,लेखपाल रविकांत त्रिपाठी,धर्मेंद्र कुमार सिंह,अजय कुमार,सचिन कुमार आदि मौजूद रहे। कटका थाने में उप जिलाधिकारी हरिशंकर लाल तथा सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य ने समाधान दिवस में लोगों की शिकायतें सुनी मौके पर आई 12 शिकायतों में से चार का मौके पर निस्तारण किया जा सका। कटका थाना अध्यक्ष अभय कुमार मौर्य समेत थाना स्टाफ मौजूद रहा। जलालपुर कोतवाली के बाद एसपी ने जैतपुर में भी थाना समाधान दिवस में हिस्सा लिया। इस दौरान 5 शिकायतें आईं थानाध्यक्ष गुड्डू जोशी दल बल समेत मौजूद रहे।मालीपुर में नायब तहसीलदार देवानंद तिवारी और थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने समाधान दिवस में लोगों की शिकायतें सुनीं।इस दौरान महज तीन शिकायतें आईं।