आलापुर अंबेडकर नगर। राजेसुल्तानपुर थाना में शनिवार को दुर्गा पूजा समितियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में त्योहार को शांति और सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश थाना प्रभारी द्वारा दिया गया। थाना अध्यक्ष बेचू सिंह यादव ने बताया कि पंडाल सड़क पर न होकर सड़क के अंदर होने चाहिए हो इसके साथ साथ वह स्थल विवादित न हो। उन्होंने बताया कि पंडाल बिजली पोल या ट्रांसफार्मर के आस पास,बिजली तार के नीचे नहीं लगने दिया जाएगा। प्रत्येक पंडाल पर सीसी कैमरा लगाना अनिवार्य है अन्यथा मूर्ति स्थापित नहीं होगी। साथ ही साथ अग्निशमन यंत्र रखना आवश्यक है।विसर्जन के समय दो साउंड साथ में जाएंगे।
विसर्जन स्थल से 200 मीटर पहले डीजे को रोक दिया जाएगा। शराब पीकर कोई भी व्यक्ति विसर्जन में न जाए यदि विसर्जन के समय कोई भी व्यक्ति शराब पिया हुआ पाया जाएगा तो उस पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।