जलालपुर अंबेडकर नगर। 22 वर्षीय बहन को भगाए जाने के मामले में भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। प्रकरण जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है । पीड़ित भाई ने तहरीर देते हुए बताया कि विपक्षी अमन विश्वकर्मा व अभिषेक निवासी मसढा थाना बसखारी मेरी बहन को बीते 11 दिसंबर को लगभग तीन बजे दिन में बहला फुसला कर कहीं भाग ले गये जिसका कहीं कुछ अता पता नहीं चल रहा है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर भारतीय न्याय संघिता 87 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।