◆ बाइक और 1 लाख 11 हजार रुपए नकदी बरामद
अयोध्या। 27 दिसंबर को सिविल लाइन सर्किट हाउस के पास हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस द्वारा की जा रही विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य साक्ष्यों में चार लोगों के नाम प्रकाश में आए थे। सभी बिहार के रहने वाले है। जिनमें मुठभेड़ में पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। दो लुटेरे भागने में सफल रहे। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक लाख 11 हजार नकद, बाइक व अवैध असलहा पुलिस ने बरामद किया है। कोतवाली नगर के रोडवेज के पास 27 दिसंबर को जमीन का बैनामा कराने आई महिला से 5 लाख 50 हजार रुपए की लूट हुई थी।
कोतवाली नगर पुलिस सोमवार सुबह 3 बजे पोस्टमार्टम हाउस के पास लुटेरों से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में चन्दन यादव पुत्र स्व0 कन्हैया यादव, नया टोला रौतारा, कटिहार, बिहार व सोनू यादव पुत्र स्व0 लल्लन यादव उर्फ लल्ली यादव, नयाटोला गेरावाड़ी जुराबगंज, कटिहार, बिहार को पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिनका अस्पताल जिला अस्पताल चल रहा है। जबकि दो लुटेरे अंधेरे का फायदा उठाकर कल्लू यादव उर्फ करन कुमार पुत्र स्व0 लल्लन यादव उर्फ लल्ली यादव, नयाटोला गेरावाड़ी, जुराबगंज, कटिहार, बिहार, आशीष यादव पुत्र जोगेन्दर यादव, नया टोला रौतारा, कटिहार, बिहार अधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे । दोनों आरोपियों पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।