◆ लूटे रुपये, मोबाइल के साथ चोरी की बाइक भी हुई बरामद
बसखारी अंबेडकर नगर। दो दिन पूर्व बसखारी थाना क्षेत्र के बसहिया में वृद्ध महिला से हुई 25 हजार की लुट के मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो अंतर्जनपदीय बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल की राह पकड़ा दी है। दोनों लुटेरे पिता पुत्र है जो अंतर्जनपदीय शातिर अपराधी बताये जा रहे हैं। जिनके विरुद्ध लूट, चोरी, जानलेवा हमला सहित डेढ़ दर्जन से अधिक गंभीर धाराओं में मुकदमे जनपद के साथ कई अन्य जनपदों में दर्ज है।आरोपियों के पास से पुलिस ने लूट के 23 हजार नगदी व मोबाइल तथा चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है।मामले का खुलासा एएसपी विशाल पांडेय ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीते गुरुवार को बसखारी थाना क्षेत्र के बसहिया निवासिनी सावित्री देवी(55) पत्नी राजाराम से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति बैंक से निकले हुए 25 हजार व मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गये थे।दिन दहाड़े हुई लूट की घटना से पीड़िता के साथ स्थानीय लोग दहशत में हो गये थे। मामले में पुलिस ने पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लूटेरों के विरुद्ध लूट के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कर स्वाट टीम, सर्विलांस सेल व बसखारी पुलिस को लूट की खुलासे के लिए लगाया गया था। मुकदमे का खुलासा करना पुलिस के लिए चुनौती से कम नहीं था। प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह, स्वाट टीम प्रभारी अभिषेक तिवारी व सर्विलांस सेल तथा थाने की संयुक्त टीम ने आरोपियों की पहचान व पकड़ने का प्रयास करने लगी। उपनिरीक्षक रवि यादव, कांस्टेबल सुरजीत वर्मा सहित अन्य पुलिस बल के साथ शनिवार को हरैया बाईपास पर चेकिंग अभियान चला रहे थे कि मुखबिर की सूचना पर रवि यादव ने पुलिस बल के साथ खसरोंपुर पीजी कॉलेज के पास पहुंचा तो दो लोग मोटरसाइकिल के साथ मौजूद मिले। दोनों मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे।लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों मोटरसाइकिल सवारों को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान एक ने अपना नाम करिया उर्फ सुरेंद्र पुत्र कन्हैया व दूसरे ने नसीम पुत्र करिया उर्फ सुरेंद्र निवासी डोडोंपुर निजामाबाद आजमगढ़ बताया। तलाशी के दौरान करिया के पास से 500 के 26 नोट व नसीम के पास से 500 के 20 नोट तथा एक मोबाइल बरामद हुआ। कड़ाई से पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने सावित्री देवी से लूट की घटना की बात कबूल की। मोटरसाइकिल के बारे में पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है। नसीम के खिलाफ लगभग डेढ़ दर्जन लूट, चोरी, जानलेवा हमला तथा करिया के खिलाफ लूट चोरी समेत अन्य गंभीर आरोपों में मुकदमा पंजीकृत है।