आलापुर अंबेडकर नगर। बीते 13 मई की रात थाना क्षेत्र के कमालपुर पिकार गांव में हुई चोरी की वारदात में शामिल चार आरोपियों को पकड़ कर पुलिस ने जेल भेज दिया है तथा उनके कब्जे से चोरी का अधिकांश सामान भी बरामद कर लिया है।
गांव निवासी अनिल तिवारी पुत्र वसुधा परिवार समेत दिल्ली रहते हैं, तथा गांव के मकान में ताला बंद रहता है। सोमवार की रात गांव के ही रुद्राक्ष पुत्र परमतप वशिष्ठ पुत्र अजय तिवारी परमतप पुत्र गौरीशंकर एवं दीपक उर्फ घंटी पुत्र योगेंद्र ने घर का ताला तोड़कर 20 हजार की नई नोटों समेत लाखों मूल्य के घरेलू सामान गायब कर दिए थे। नामजद तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को उठाकर उनसे कड़ाई से पूछताछ किया तो चोरी का खुलासा हो गया। पुलिस ने चोरों के कब्जे से सोने चांदी के आभूषण, घरेलू बर्तन, गैस चूल्हा, स्टेबलाइजर, कुकर बाल्टी पांच लीटर, सरसों का तेल एवं अन्य कई सामान बरामद कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है ।थानाध्यक्ष विजय तिवारी ने बताया कि पुलिस की सक्रियता से सभी आरोपियों को उठाकर उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने चोरी कबूल कर लिया। घटना में चोरी का अधिकांश सामान बरामद हो गया है। बताया कि इससे पहले भी गांव में हुई चोरी की घटना में उक्त सभी आरोपी शामिल थे जिसका खुलासा पूछताछ में हुआ है। गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।