Friday, May 30, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरसभाजीत उर्फ विपुल हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी अखिलेश गिरफ्तार

सभाजीत उर्फ विपुल हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी अखिलेश गिरफ्तार


अम्बेडकर नगर। थाना कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र में घटित सभाजीत वर्मा उर्फ विपुल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। स्वाट, एसओजी और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने वैज्ञानिक, इलेक्ट्रॉनिक और प्रत्यक्ष साक्ष्यों के आधार पर हत्याकांड में शामिल आरोपी अखिलेश वर्मा पुत्र बेचू निवासी जमुनीपुर हरीपुर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कैथोलिया प्राइमरी स्कूल के पीछे एक बाग से बुधवार को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए एक संयुक्त टीम का गठन किया गया था।


इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों ने खोली हत्या की परतें


मृतक और अभियुक्त की लोकेशन घटनास्थल के आसपास एक ही पाई गई, साथ ही दोनों के बीच लगातार मोबाइल पर संपर्क भी पाया गया। घटनास्थल से बरामद शराब की बोतल का ढक्कन और उसकी खरीद का ट्रांजेक्शन आरोपी से मेल खाता है। दुकान के सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को शराब खरीदते हुए भी देखा गया है।

अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पेपर कटर भी घटनास्थल के समीप एक बाग से बरामद किया गया है। इसके अलावा आरोपी के कपड़ों पर मृतक के खून के धब्बे पाए गए हैं, जिसकी पुष्टि केमिकल जांच से हुई है।


नशे में गला रेतकर की गई हत्या


पूछताछ में आरोपी अखिलेश ने स्वीकार किया कि वह और मृतक अक्सर साथ बैठकर शराब पीते थे। घटना वाली रात भी दोनों ने शराब पी थी। इसी दौरान मृतक द्वारा किए गए अपमानजनक व्यवहार से गुस्से में आकर अखिलेश ने पेपर कटर से उसका गला रेतकर हत्या कर दी और घटनास्थल से फरार हो गया।


न्यायालय भेजा गया आरोपी


गिरफ्तार अखिलेश वर्मा के विरुद्ध थाना कोतवाली अकबरपुर में मु.अ.सं. 387/25 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।


गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम


इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पाण्डेय, स्वाट टीम प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी, एसओजी प्रभारी विनोद यादव, सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 प्रभाकान्त तिवारी, चौकी प्रभारी उ0नि0 विकास गौतम सहित कांस्टेबल अमित तिवारी, विभांशु विक्रम सिंह, पंकज यादव व नरेन्द्र कुमार शामिल रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments