जलालपुर अंबेडकर नगर। विगत दिनों कोतवाली क्षेत्र के शारदा सहायक नहर के पास फेके गये मांस के मामले में जल्द ही पुलिस आरोपियों की धर पकड़ कर खुलासा कर सकती है । सूत्रों की माने तो इस मामले में संलिप्त आरोपियों के तह तक पुलिस पहुंच चुकी है । बताते चलें कि नहर के किनारे छ बोरी में लगभग तीन क्विंटल मांस फेका गया था। जिसको लेकर पुलिस बड़ी गहनता के साथ जांच पड़ताल कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करना चाहती है पुलिस इस मामले में फूंक फूंक कर कदम रख रही है जिससे कोई निर्दोष इस कार्रवाई की जद में ना आए। पुलिस मामले की खुलासा के लिए सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस तथा अन्य सहयोग से मामले में शामिल तस्करों तक पहुंचाना चाह रही है । सूत्रों की माने तो इस मामले में जल्द ही सभी आरोपियों की धर पकड़ कर कार्रवाई कर सकती है । अभी तक इस मामले में पुलिस दर्जनों लोगों से पूछताछ हा कर चुकी है । इस संबंध में कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।