जलालपुर अंबेडकर नगर। पंचायत भवन से चोरी हुए सामान की तहरीर देने के बाद पुलिस जानकारी से अनजान बनी हुई है। तहरीर देने के बाद जब पुलिस आनाकानी कर रही है तो कार्यवाही क्या करेगी जो एक सवाल उठ रहा है। बीते 16 अगस्त की रात को कटका थाना अन्तर्गत खानपुर हुसैनाबाद पंचायत भवन में रखा गया इनवर्टर की बड़ी बैटरी, 5 कुर्सी, एक फावड़ा और छत पर लगा सोलर पैनल चोरी हो गया। सामान गायन होने के बाद ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक व ग्राम सचिव को इसकी भनक नहीं लगी । 16 अगस्त को राशन कार्ड में केवाईसी दर्ज करने के लिए क्षेत्र पंचायत राम सहाय यादव पंचायत भवन पर पहुंचे तो उन्हें हजारों रुपए का सामान गायब होने की जानकारी मिली। कंप्यूटर बिजली के अभाव में बंद था। केवाईसी नही हो रही थी तो उन्होंने कटका पुलिस को तहरीर दिया। तीन दिन बीत जाने के बाद घटना की जांच तक नहीं की गई। गौरतलब है कि पंचायत भवन का न तो ताला टूटा,न ही खिड़की टूटी और न ही कही नकबजनी की गई है। इसके बावजूद सामान नदारत है।थानाध्यक्ष अजय प्रताप यादव ने बताया कि कोई तहरीर नही मिली है। मंगलवार को फोन से किसी ने सूचना दी है।