जलालपुर अम्बेडकर नगर। बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे जनसेवा संचालक से लगभग चार लाख रुपये की हुई लूट के मामलें में पुलिस ने घटना के तीन बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया। पीड़ित के दलित होने के कारण पूरे मामलें की जांच सीओ जलालपुर कर रहें हैं। सीओ अनूप कुमार सिंह ने बताया कि जांच जारी है जांच के उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। जैतपुर थाना क्षेत्र के नेवादा गांव निवासी दलित संगम कुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि 14 फरवरी को लगभग 4:30 बजे यूनियन बैंक से 2 लाख 80 हजार रुपये निकाला था। और नेवादा इंटर कॉलेज के समीप कुछ सामान लेने अपने मोटरसाइकिल से जा रहा था। जैसे ही समान लेकर अपने घर की तरफ कमरे से लगभग 100 मीटर दूरी पर आया था कि एक व्यक्ति जो मुंह को गमछे से ढके हुए था मुझे रोक लिया जिसका नाम नीतेश यादव ग्राम जैतपुर के थे। जैसे ही अपनी मोटरसाइकिल रोका इसी बीच एक अज्ञात व्यक्ति आकर बांस के डंडे लेकर मेरे सिर पर जोरदार हमला कर दिया जिससे मेरा सर फट गया । गस आने के कारण जमीन पर गिर गया तभी विपक्षी उपरोक्त मोटरसाइकिल की डिग्गी से 3 लाख 81000 लेकर फरार हो गये। गायब हुए रुपयों में 2 लाख 80000 रुपए बैंक से चेक द्वारा निकाला था तथा 1 लाख 1000 दुकान पर कलेक्शन का था। पुलिस शुरू से ही पूरे मामलें को संदिग्ध बताती आयी है। इस सम्बन्ध में सीओ अनूप कुमार सिंह ने बताया कि जांच जा रही है, यदि घटना सही पाई जाती है तो कार्यवाही की जाएगी।