जलालपुर अंबेडकर नगर। बीते दिवस तालाब के किनारे मिले अधेड़ दिव्यांग के शव के मामले में पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है की दिव्यांग की मौत कैसे हुई है, फिलहाल पुलिस अभी तक किसी नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। बताते चले की कोतवाली क्षेत्र के सोहगूपुर गांव निवासी दिव्यांग राम जनम उम्र 55 साल की मंगलवार को गांव के निकट तालाब में शव मिला था, जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थी कि दिव्यांग तालाब में डूब कर मर गया है तथा परिजनों का कहना था कि इसकी हत्या कर तालाब में फेंक दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजते हुए मृतक के भाई के पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत पांच लोगों के खिलाफ एससी-एसटी, 302 समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया लेकिन अब पुलिस मामले में फूंक फूंक कर कदम रखते हुए मामले को खंगालने में जुटी हुई है । जबकि इस मामले में तमाम ग्रामीण और प्रधान संघ के लोग पुलिस से मिलकर प्रधान को बेकसूर बता रहे हैं। फिलहाल पुलिस के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती है कि किस तरह से इस मामले का खुलासा कर पायेगी है।
सूत्रों की माने तो दिव्यांग की मौत पानी में डूबने से नहीं बल्कि उसकी हत्या कर तालाब में फेंक दिया गया है जो पोस्ट मार्टम रिपोर्ट मे आया है। क्षेत्राधिकार देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि पीएम रिपोर्ट पर गहन अध्ययन किया जा रहा है।