जलालपुर अंबेडकर नगर। बीते दिवस फाइनेंसर कंपनी के एजेंट से हुई लूट का मामला पुलिस के तफ्तीश में फर्जी पाया गया, जिससे पुलिस ने राहत की सांस लिया है। बताते चलें कि बीते गुरुवार को उत्कर्ष स्मांल फाइनेंसर के एजेंट से पल्सर सवार कुछ बदमाशों ने असलहे के बल पर एक लाख रुपये तथा दो मोबाइल कटका पुलिस चौकी अंतर्गत अमडी मोड़ के पास से लूट का मामला प्रकाश में आया था। इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल किया। सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य भी मौके पर पहुंचे। जिसमें एजेंट के द्वारा बताया गया कि मेरे साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट करते हुए लाखों रुपए छीन लिया गया । लूट की सूचना पर फाइनेंसर कंपनी के लोग भी आए जहां पैसों का मिलान किया गया और मिलान में पैसे में कोई कमी नहीं पाई गई। क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि लूट की घटना फर्जी निकली है इसमें कोई सत्यता नहीं है। सूत्रों की माने तो विवाद तो हुआ था लेकिन मामला संदिग्ध है की यह विवाद किस बात को लेकर हुआ था जिसकी चर्चाएं तरह-तरह की हो रही है।