जलालपुर अम्बेडकर नगर। कोतवाली जलालपुर अंतर्गत उसरहा गांव में शुक्रवार की रात एक घर से चोरी हुए लाखों रुपये के जेवरात के मामलें में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और चोरी के खुलासे को लेकर प्रयास शुरू कर दिया है। उसरहा गांव निवासी विपिन मौर्य ने पुलिस से शिकायत किया है कि बीते शुक्रवार को उस का पूरा परिवार एक बहू भोज कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था। इसी का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने उस के मकान में जीने के रास्ते उतर गये और घर में रखी पेटी को खोल कर उस में रखा एक सोने का हार, सोने की चेन,एक जोड़ी झुमका,नाक की कील,मंगलसूत्र व चांदी के पायल समेत लाखों रुपये के जेवरात गायब कर दिया। घर वाले जब सुबह उठे तो कुछ सामान इधर उधर फेंका हुआ था जिसे देख सभी हतप्रभ रह गये और देखा तो लाखों रूपये के सोने चांदी के जेवरात व सामान गायब थे। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही खुलासा किया जायेगा।