जलालपुर अम्बेडकर नगर। कोतवाली क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानो पर हुई चोरी के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरी का खुलासा करने के लिए ताबड़ तोड़ कार्रवाई शुरू कर दिया है।
बीते बुधवार की रात कोतवाली क्षेत्र के कर्बला कासिमपुर में शिवम ज्वेलर्स के दुकान में अज्ञात चोरों ने पीछे से नकाब लगाकर 20 किलो चांदी 450 ग्राम सोना तथा पांच नकदी चुरा कर फरार हो गए थे। पीड़ित दुकानदार विनोद गुप्ता की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वही दूसरा प्रकरण कोतवाली क्षेत्र के गांव डीह भियांव का है। पीड़ित मनुनेन्द्र ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 31 जुलाई की रात लगभग तीन बजे अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर तीन चैन ,छः कान की झुमकी, दो अंगूठी एक लाख रुपए कैश चोरी कर लिया गया था। पुलिस ने पीड़ित मनुनेन्द्र की तहरीर पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दोनों चोरियों में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्द ही चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।