बसखारी अंबेडकर नगर। बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित किछौछा में दो पक्षों में हुए मारपीट के मामले में बसखारी पुलिस ने प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। मामला बीते शनिवार का किछौछा बाजार का बताया जा रहा है। जहां पर विजय कुमार गुप्ता एक दीवाल की मरम्मत करा रहे थे।आरोप है कि मरम्मत करने के दौरान किछौछा निवासी शशांक,प्रशांत व मंयक पुत्र गण स्वर्गीय सियाराम व अनीता पत्नी स्वर्गीय सियाराम कसौधन गाली गलौज देते हुए फावड़ा, हथौड़ा, सरिया लेकर उन पर टुट पड़े और मारने पीटने लगे। इतना ही नहीं बीच-बचाव के लिए आई उनकी पत्नी सुमन गुप्ता को भी उक्त आरोपियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल अवस्था में पति पत्नी दोनों ने बसखारी थाने पहुंचकर उक्त आरोपियों के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। जिस पर बसखारी पुलिस ने प्रथम सूचना रिपोर्ट 323, 324, 504, 506 आईपीसी की धाराओं में दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह यादव ने बताया कि विजय कुमार के प्रार्थना पत्र पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।