अम्बेडकर नगर । पुलिस द्वारा 48 घंटे के अंदर डीजल चोरी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में डीजल बरामद किया। गौरतलब है कि महरुआ थाना से लेकर अकबरपुर थाने तक डीजल चोरों का एक बड़ा गैंग सक्रिय था।ये गैंग सड़क किनारे, ढाबे, या घर के सामने खड़े वाहनों को अपना निशाना बनाते है और पलक झपकते ही अत्याधुनिक मशीनों को प्रयोग कर डीजल टैंक को तोड़ देते है और सारा डीजल अपने ड्रम में भरकर उठा ले जाते है।ये वारदात ये गैंग चार पहिया वाहन से करते है।ड्राइवरों के मुताबिक ये लोग अपने साथ बड़े डंडे और असलहा रखते है।अगर कोई ड्राइवर जग जाता है तो उसे डरा धमकाकर भाग जाते थे। महरुआ थाना निवासी अरूणेश सिंह के तीन वाहनों से करीब 80 हजार से अधिक का डीजल चोरों ने लॉक तोड़कर उड़ा दिया। सूचना के बाद भी मामले में पुलिस की कार्रवाई सिफर रही।वही अकबरपुर थाना इलाके के राजितराम राजभर, राजेंद्र जायसवाल, सूरज सिंह सहित दर्जन भर लोगों की ट्रकों से डीजल चोरी गैंग ने हजारों लीटर डीजल चोरी कर लिया था। डीजल चोरी की घटना का मुकदमा महरुआ थाने में दर्ज था। महरूआ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शुक्रवार की तड़के अन्नवा बाजार से सूरज यादव पुत्र हौसिला प्रसाद यादव निवासी ग्राम बैजपुर थाना अहिरौली , ज्ञानू यादव पुत्र रामअचल यादव निवासी ग्राम बैजपुर थाना अहिरौली वा सुनील कुमार पुत्र रामसजीवन निवासी ग्राम अन्नावा थाना अहिरौली को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया। तीनों आरोपियों के कब्जे से 860 ली0 डीजल एक बोलेरो वाहन बरामद किया।