जलालपुर अंबेडकरनगर। मालीपुर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाभोड कर विभिन्न प्रदेशों से चोरी हुई कुल छः बाइक बरामद कर कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र कुमार ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि विगत सात अक्टूबर को निरीक्षक अनिल कुमार वर्मा हमराह सिपाहियों के साथ क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे।इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ चोर चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के फिराक में है।
