जलालपुर अंबेडकरनगर। पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को हिरासत मे लेते हुए तलाशी के दौरान पास से चोरी का सामान बरामद करते हुए मुकदमा दर्ज कर उन्हे जेल भेज दिया है। प्रकरण कटका थानाक्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को थानाध्यक्ष शैलेंद्र भारती, उपनिरीक्षक शिव कुमार , सिपाही अजीत कुमार आदि के साथ गस्त पर थे।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हाफिजपुर नहर पुलिया के पास संदिग्ध परिस्थितियों में खड़े दो युवकों को हिरासत में ले लिया।पूछताछ में पहले युवक ने अपना नाम रणविजय शुक्ला निवासी पूरनपुर प्रतापपुर खुर्द और दूसरे ने ओम निवासी ग्राम सैदही बताया। जामा तलाशी के दौरान इनके कब्जे से दो जोड़ी चांदी का पायल, दो जोड़ी मीना तथा बच्चे के हाथ का एक जोड़ी चुल्ला और एक हजार पचास रुपया नकद बरामद किया गया। आरोपियों से बरामद किए गए चांदी के आभूषण के बाबत पूछताछ में अभियुक्तों ने बीते 15 जून को कटका थाना के पर्वतपुर गांव में संतोष मिश्रा के घर से चोरी की थी। पुलिस ने पीड़ित संतोष मिश्रा को बुलाकर आभूषण की पहचान कराई तो उन्होंने इसकी पहचान कर लिया। थानाध्यक्ष निरीक्षक शैलेंद्र भारती ने बताया कि बीते 15 जून को उक्त चोर पेड़ के रास्ते घर में घुसे थे।घर का ताला और बॉक्स आदि का ताला तोड़कर उसमें रखा सोने चांदी का आभूषण चोरी कर लिए थे। जिसका थाना में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था।इन चोरों के विरुद्ध माल बरामदगी की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।