सोहावल, अयोध्या। बाइक चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से आठ चोरी की मोटरसाइकिल तथा दो अवैध तमंचा बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों पर पहले से कई मुकदमें दर्ज है।
थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि रामसनेही घाट के भीखरपुर मे बाईक चोरी कर अयोध्या की दो सवारो की ओर आने की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अनुराग पाठक, एस आई विनय कुमार के नेतृत्व मे कांस्टेबल आलोक यादव मेराजुल हसन मुकेश यादव, प्रियेश तिवारी राहुल यादव, आरक्षी धनंजय पासबान की टीम गठित की गयी। लोहिया पुल के आस पास घेराबंदी करते हुए एक बाइक पर सवार दो लोगां को रोका गया। पूछताछ के दौरान इन्होंने अपना नाम मोहित पाण्डेय पुत्र मायाराम पाण्डेय ग्राम दक्षिण पारा रौनाही व प्रमोद उर्फ मोनू पुत्र सुरेन्द्र पाण्डेय उर्फ पप्पू नि0 ग्राम हरिबन्धन पुर, रौनाही बताया ।
पूछतांछ में आरोपियों ने बताया कि हम लोगों एक गिरोह है और हम लोग अलग-अलग जगहों से गाडी चुराकर दूसरे गांवो में अपनी कोई मजबूरी बताकर और चोरी की गाडी को अपनी गाडी बताकर औने पौने दाम में बेच देते है। और उससे जो रुपये मिलता है हम लोग आपस में बांट लेते है। पुर्व में चोरी की गई कई मोटरसाईकिलों को छिपाकर रखे हुये हैं। पकडे गये व्यक्तियों के निशादेही पर ग्राम पिरखौली के चारागाह में स्थित बंसवारी में पहुंचकर कुल 7 मोटरसाइकिल को बरामद किया गया । इसके पूर्व प्रमोद पर 7 तथा मोहित पाण्डेय पर तीन मुकदमें दर्ज हैं।