अयोध्या। पुलिस ने दो शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान कोतवाली नगर में चोरी की दो घटनाओं का खुलासा हुआ है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कृष्णानगर कालोनी मोड़ के पास से दोनो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गये आरोपियों में मोहम्मद अकरम निवासी तकपुरा थाना कोतवाली अयोध्या, रानू वरनवाल निवासी तेलिया गढ़ थाना गोसाईंगंज शामिल है। पूछताछ में इन्होंने कोतवाली नगर में दो मुकदमों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। जिसमें एक महिला का पर्स चोरी व एक व्यक्ति के घर की खिड़की तोड़कर पच्चीस हजार रुपये की चोरी शामिल है। इनके पास से आभूषण व 8100 रुपये नगद पुलिस ने बरामद किया है।