जलालपुर अंबेडकर नगर। बीते दिवस तालाब के किनारे मिले अधेड़ दिव्यांग के शव के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वहीं ग्राम प्रधान को छोड़ देने की चर्चाएं जोर पकड़ रही है। बताते चले की कोतवाली क्षेत्र के सोहगूपुर गांव निवासी दिव्यांग राम जनम उम्र 55 साल की बीते मंगलवार को गांव के निकट तालाब में शव मिला था, जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थी कि दिव्यांग तालाब में डूब कर मर गया है तथा परिजनों का कहना था कि इसकी हत्या कर तालाब में फेंक दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजते हुए मृतक के भाई के पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत पांच लोगों के खिलाफ एससी-एसटी, 302 समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था। पुलिस ने बृजेश और गन्नू को जेल भेज दिया है।