आलापुर अंबेडकर नगर। गुमशुदगी के दर्ज मामले में धारा बढ़ाते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मालूम हो थानाक्षेत्र जहांगीरगंज अंतर्गत एक गांव से एक लड़की गायब हो गई थी जिसमें गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई थी जांच पड़ताल में राहुल यादव नामक युवक का नाम प्रकाश में आया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के ही एक गांव निवासिनी कक्षा 10वीं की छात्रा के जनवरी माह में अगवा होने एवं उसकी बरामदगी के बाद उसे नारी निकेतन भेज दिया गया था जहां दाखिला से पूर्व छात्रा को गर्भवती होने का मामला प्रकाश में आने पर पुलिस ने मुकदमे में धाराएं बढ़ाते हुए आरोपी की गिरफ्तारी मे लगी हुई थी। पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली और आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उप निरीक्षक चांद सिंह यादव एवं हमराही पुलिस वालों ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया