जलालपुर अंबेडकर नगर। चोरी के मामले में वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही किया है। विदित हो कि कटका थाना क्षेत्र के सैदपुर( भियांव) गांव निवासी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीते तीन-चार जनवरी को घर के बाहर ठेले पर लदी पंप सेट व पाइप को अज्ञात चोर चुरा ले गए पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू किया। इसी इसी बीच नौ जनवरी को वांछित आरोपी सुशील मिश्रा उर्फ सोनू मिश्रा निवासी ढकवा मजगवा, श्रीकांत पाठक निवासी दुल्हूपुर बिलारी थाना कटका तथा गोविंद उर्फ शनि गौड निवासी मथुरा रसूलपुर थाना जलालपुर को गिरफ्तार करते हुए विधिक कार्रवाई किया है। गोविंद उर्फ शनि गौड़ के ऊपर बसखारी व आलापुर में लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। इनके पास से एक अदद पंप सेट ,पाइप लदे ठेले के साथ बरामद हुआ। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक दिनेश कुमार, उप निरीक्षक मोहम्मद नासिर कुरैशी, कांस्टेबल पंकज कुमार व विजय प्रताप यादव शामिल रहे।