Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याबाइक चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बाइक चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार


◆ दो आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, एक फरार


◆ तीन बाइक, 11 इंजन सहित अन्य पार्ट्स बरामद


कुमारगंज, अयोध्या। थाना कुमारगंज के नेतृत्व में पुलिस टीम को शनिवार को अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनके पास से चोरी की तीन मोटर साइकिल व मोटरसाइकिल के 11 इंजन और तमाम पार्ट्स बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनो आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय भेज दिया है। फरार चल रहे एक अन्य आरोपी की तलाश कर रही है।

      बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में बाइक की चोरी होने की घटनाएं हो रही थी। पुलिस बाइक चोरों को पकड़ने के लिए जाल बिछा रही थी लेकिन कामयाबी नही मिल रही थी । शनिवार को सूचना पर उप निरीक्षक अरविंद कुमार पटेल चौकी इंचार्ज एनडीए , उप निरीक्षक जितेंद्र यादव, भानु प्रताप साही, अर्जुन यादव, अभिषेक त्रिपाठी, प्रशिक्षु उप निरीक्षक गण विमल यादव, बीअमित कुमार, अमित कुमार पांडेय, हेड कांस्टेबल अवधेश यादव, प्रमोद यादव, अजय कुमार, कॉन्टेबल बृजेश कुमार व संतोष कुमार ने दो संदिग्ध युवकों को नरेंद्र देव प्राथमिक विद्यालय के पास गिरजा रोड पर रोका। पुलिस द्वार पूछताछ करने पर दोनों आरोपी सकपका गए जिन्हे पकड़ कर थाना लाया गया। पुलिसिया पूछताछ में पता चला की तीन लोग मिलकर मोटर साइकिलों की चोरी करते थे और काट कर अलग अलग पार्ट बेच दिया करते है।

    पकड़े गए दोनो आरोपी दीर्गादीन पुत्र दीनदयाल निवासी कस्बा कुमारगंज व राम बहादुर पुत्र मुन्नालाल निवासी बवां कुमारगंज थाना कुमारगंज का निवासी है। एक आरोपी फरार है। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से चोरी की तीन मोटर साईकिल, व उनके घर से बेचने के लिए काटी गई 11 मोटर साईकिल के फुल इंजन, एक मोटरसाइकिल का कटे पार्ट, विभिन्न माडल एवं साइज के 41 टायर, चार रिम, चार साकर, मोटरसाइकिल का 24 हैंडिल, चार टंकी, रिप लगा तीन टायर, चेचिस के दो पार्ट, ग्लेंडर मशीन, छोटे छोटे टुकड़ों में कटे गए मोटरसाइकिल के तमाम पार्ट व डिग्गी  बरामद की गई है।

     पुलिस दोनो अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 379, 411, 414, 417, 420, 468, व 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है। वही तीसरे अभियुक्त की तलास कर रही है।     एसएचओ कुमारगंज रतन सिंह ने बताया की तीसरा अभियुक्त शीघ्र ही पकड़ा जाएगा।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments