अयोध्या। थाना क्षेत्र इनायत नगर की चौकी बारून बाजार क्षेत्र के बुढ़पुर मेहदौना गांव में आई बारात के दौरान हुई हर्ष फायरिंग करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त डबल बैरल बंदूक तथा एक कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपी कपिल सिंह पुत्र स्व0 कौशल किशोर सिंह निवासी ग्राम बरई खुर्द रामनगर धौरहरा थाना रौनाही जनपद अयोध्या को गिरफ्तार किया।
बीते गुरूवार को बुढ़पुर गांव में बक्श सिंह पुत्र कुंवर बहादुर सिंह के यहां कुमारगंज थाना क्षेत्र के बवां गांव से बारात आई थी। रात करीब 10 बजे द्वार पूजा के समय हुई हर्ष फायरिंग में पुरूषोत्तम मांझी उम्र 12 वर्ष की मौत हो गई थी। तथा श्री राम पुत्र बाबूलाल मांझी उम्र 40 वर्ष घायल हो गए थे। जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया था। मृतक के पिता ईट- भठ्ठे पर काम करता है।