जलालपुर अम्बेडकर नगर। कोतवाली जलालपुर पुलिस ने युवती के अपहरण व यौन शोषण से सम्बंधित मुकदमे में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। माहभर पूर्व कोतवाली जलालपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी भाई ने पुलिस से शिकायत किया था कि उस की 22 वर्षीय बहन को अमन विश्वकर्मा व अभिषेक निवासी मसड़ा थाना बसखारी बहला फुसला कर कहीं भगा लेगया है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। जिस क्रम में कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि उक्त मुकदमें से सम्बंधित वांछित अमन विश्वकर्मा को मुखबिर की सूचना पर रविवार को जलालपुर बसखारी रोड स्थित उफरौली मोड़ से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक गुलाम रसूल व कांस्टेबल राहुल यादव शामिल रहे।