जलालपुर अम्बेडकरनगर। मालीपुर थाना अंतर्गत तारा कला गांव में हुए बहुचर्चित धर्मांतरण के प्रकरण में मालीपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पीड़ित की प्राथमिकी में नामजद चार आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु न्यायालय रवाना कर दिया गया है। मालीपुर थाने के उपनिरीक्षक मोहम्मद कल्लन ने पुलिस टीम के साथ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम से संबंधित मुकदमे में नामजद आरोपियों को छापेमारी कर उनके घर सैदपुर उमरान और कैथी नसीरपुर से गिरफ्तार किया। सैदपुर उमरन निवासी माधव, संदीप और इसी गांव के राम सुरेश एवं कैथी नसीरपुर निवासी गिरजा प्रसाद को गिरफ्तार करते हुए पुलिस टीम ने उनके कब्जे से चार बाइबिल ग्रंथ सचित्र ईसा मसीह की फोटो छपी एक छोटी बाइबिल और पांच ईसा मसीह की सचित्र फोटो कैलेंडर बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल उमा शंकर मौर्य,कांस्टेबल अंकित यादव प्रथम और कांस्टेबल अमित मौर्या शामिल रहे। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया गया है। क्षेत्र में ऐसे लोगों पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है।