जलालपुर अम्बेडकर नगर। आखिरकार मालीपुर पुलिस ने बारात मे डीजे की धुन पर अवैध असलहा लेकर डांस करने के मामले मे दर्जन भर लोगों को उठा कर क्लीन चिट देते हुए एक युवक को अवैध तमंचा व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस मामले मे पुलिस के क्रिया कलापों की चर्चा क्षेत्र मे जोरों पर है। प्रकरण मालीपुर थाना क्षेत्र के जगतूपुर बिल्टई गांव से एक राजभर परिवार के बेटे की शादी चार दिन पूर्व थी। बारात बसखारी थाना क्षेत्र के एक गांव में गई थी, जहां कुछ युवको ने एक अवैध असलहा के साथ डीजे पर बज रहे भोजपुरी गाने पर डांस किया और उसका फोटो स्वयं के आईडी से पोस्ट कर दिया। फोटो वायरल होते ही मालीपुर पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर लगभग एक दर्जन युवाओं को हिरासत मे लेते हुए बारी-बारी से पूछताछ कर उन्हें छोड़ती गयी। उसमे से एक युवक सनी राजभर निवासी जगतूपुर बिल्टई थाना मालीपुर को पुलिस ने गांव के निकट पोखरे के बाग से मुखबिर की सूचना पर एक अवैध तमंचा व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार करने का दावा करते हुए आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया। फिलहाल मालीपुर पुलिस के क्रिया कलापों की खूब चर्चा हो रही है।