जलालपुर, अंबेडकरनगर। मालीपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान पांच लोगों को 44 टावर की बैटरी व एक अदद टवेरा गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। मालीपुर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार अपने हमराहियो व स्वाट टीम के साथ बुधवार की तड़के गश्त /चेकिंग संदिग्ध वाहनो का कर रहे थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि नेमपुर तिराहे के पास सुल्तानपुर रोड पर तारा खुर्द की तरफ से एक वाहन आ रहा है जिसमें कुछ संदिग्ध लोग बैठे हैं। वाहन को आता देख जब इशारा कर रोकने का प्रयास किया गया तो यह सभी भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें मौजूद पुलिसकर्मियों ने घेर कर पकड लिया । पकड़ने के पश्चात उक्त वाहन का कागज तलब किया गया जो नही दिखा सके। उसमें बैठे आशीष दुबे पुत्र अशोक दुबे निवासी रामपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर, विक्रांत मणि मिश्रा उर्फ पिंटू पुत्र स्वर्गीय रमारमण निवासी सौदमा थाना पवई जनपद आजमगढ़, रामकरन ओझा पुत्र संतोष ओझा निवासी वाजिदपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर, हरिनारायण जायसवाल पुत्र परमेश्वर जायसवाल निवासी ग्राम धनुहा थाना रामपुर जनपद जौनपुर, विनोद कुमार पुत्र अच्छेलाल निवासी ग्राम धनुहा थाना रामपुर जनपद जौनपुर रहे । चेकिंग के दौरान इनके पास से 44 टावर की बैटरी व एक टवेरा गाड़ी बरामद हुई । गिरफ्तार पांचों लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर न्यायालय भेज दिया है । इनका पूर्व में भी कई थानों में आपराधिक इतिहास रहा है । उक्त टीम में निरीक्षक अनिरुद्ध प्रताप सिंह, उप निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, कांस्टेबल योगेंद्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल अंकित यादव, धनंजय कुमार, यादव महिला कांस्टेबल रेशमा,स्वाट टीम से हेड कांस्टेबल चालक अमरेश यादव, कांस्टेबल विजेंद्र यादव ,मोहित गूजर, अबू हमजा, विपिन सिंह राठौर शामिल रहे।