Monday, April 7, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरतालाब में छात्रा के मिले शव के मामले में पुलिस ने पांच...

तालाब में छात्रा के मिले शव के मामले में पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार


आलापुर अंबेडकर नगर। थानाक्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत समडीह निवासी इंटर में पढ़ने वाली छात्रा निधि गौतम का शव तालाब में पाए जाने के एक दिन बाद पुलिस ने पहले गुमशुदी और अपहरण की दर्ज धारा में बढ़ोत्री करते हुए छः नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मालूम हो अपहृत छात्रा विगत 29 दिसंबर से गायब थी। छात्रा की गुमशुदगी और अपहरण का मुकदमा थाना राजेसुल्तानपुर में मुकदमा अपराध संख्या 408/23 धारा 363आईपीसी पुलिस ने दर्ज किया था। मामले में राजेसुल्तानपुर पुलिस ने गांव के युवक दुर्गेश कुमार को बाइक चोरी के आरोप में 10जनवरी को जेल भेज चुकी है। अपहृत छात्रा का शव माह भर बाद बीते सोमवार को तालाब से बरामद होने पर पुलिस ने मामले में मुकदमा अपराध संख्या 408/23 में धारा 363आईपीसी को तरमीम करते हुए धारा 147/302//201/364आईपीसी व 3(2)5SC/ST एक्ट की बढ़ोत्री कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने राहुल उर्फ पंकज निवासी भभौरा, संदीप पाल निवासी भावनाथपुर, अर्चना सिंह ग्राम समडीह, राहुल मौर्य ग्राम भगतपुर को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। मामले की विवेचना कर रहे  क्षेत्राधिकारी आलापुर रामबहादुर सिंह ने बताया कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा मृतक छात्रा के पिता अनिल की तहरीर पर आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है दर्ज मुकदमें में धारा बढ़ाई गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाने पर हत्या का राज जल्द ही खुल जायेगा किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments