◆ दो आरोपियों को 13 जनवरी को मुठभेड़ में पुलिस ने किया था गिरफ्तार
अयोध्या। सर्किट हाउस के पास 27 दिसम्बर को हुई लूट के मामले में पुलिस ने एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। वह मामले के मुख्य आरोपी चंदन यादव की पत्नी है। 13 जनवरी को पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस के निकट मुठभेड़ में बिहार निवासी चंदन यादव तथा उसके भाई सोनू यादव को मुठभेड़ के बाद पकड़ा था। दोनों के पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ में दो आरोपी फरार हो गए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी चंदन यादव की पत्नी को पुलिस ने चंदन तथा सोनू की पैरवी के लिए अधिवक्ता से मिलने जाते समय नलकूप कालोनी वाली रोड के पास से गिरफ्तार किया। उसकी निशान देही पर पुलिस ने 30 हजार रूपये बरामद किए है। गिरफ्तार करने वाली टीम में अश्विनी कुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, उ.नि. अमित कुमार, म.उ.नि. पूजाराज, हे.का. विशाल कुमार, कां. विकास यादव, का. मोहित कुमार शामिल हैं।