Sunday, November 24, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याचेन स्नैचिंग करने वाले गिरोह के 16 सदस्यों को पुलिस ने किया...

चेन स्नैचिंग करने वाले गिरोह के 16 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ayodhya Samachar


21 लाख के आभूषण व 4 गाड़िया बरामद


अयोध्या। पुलिस ने धार्मिक स्थलों से श्रद्धालुओं से चेन स्नैचिंग करने वाले गिरोह का पकड़ा है। गिरोह के 16 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से बड़ी मात्रा में सोने के आभूषण बरामद किए गए है। गिरोह के सदस्य विभिन्न धार्मिक स्थलों से चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देते थे।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि 10 फरवरी को अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी। तमिलनाडु तथा कर्नाटक के श्रद्धालुओं से हनुमान गढ़ी तथा राम लला दर्शन मार्ग में चेन स्नैचिंग की कई घटनाओं की सूचना थाना रामजन्मभूमि में मिली। छानबीन में 16 सदस्यीय गिरोह को गिरफ्तार किया गया है। ज्यादातर आरोपी बिहार राज्य के रहने वाले है। गिरोह मुख्यतः दक्षिण भारत के लोगों को अपना निशाना बनाता था।


धार्मिक स्थलों में श्रद्धालु बन कर देते थे घटना को अंजाम


उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्य धार्मिक स्थल पर श्रद्धालुओं के बीच घुल मिल जाते थे। तथा मंदिर में दर्शन के बहाने मौका देख कर चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देते थे। इससे पहले ये सभी मथुरा तथा बनारस भी जा चुके हैं। चेन स्नैचिंग के बाद ये आभूषण को गिरोह के दूसरे तथा वह अगले सदस्य को दे देता था। जिसकारण पकड़े जाने के बाद भी इनके पास से आभूषण बरामद नही होता था।


इन्हें किया गया है गिरफ्तार


उन्होंने ने बताया कि गिरफ्तार शंकर रावत, मुन्ना राय, उपेन्द्र राय, डोमा राय, रमेश राय, लक्ष्मण रावत, राजेश राय, रूपनारायण राय, मिथुन राय, हरेंद्र राट नट, आफताब राय, मन्तोष कुमार, सूरज कुमार, अनुज कुमार पाल सभी बिहार के अलग-अलग जिलों के रहने वाले तथा जर्नादन कुंवर राठौर, राजन कुमार गोरखपुर के रहे वाले है।


21 लाख के सोने के आभूषण किए गए हैं बरामद


उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से सोने की 11 चेन बरामद की गई है। जिसका वजन लगभग 355 ग्राम है। जिसकी कीमत 21 लाख रूपये है। इनके पास से एक इनोवा तथा 3 स्कार्पियो भी बरामद की गई हैं।


थाना आरजेबी में दर्ज 5 मुकदमों का हुआ खुलासा


उन्होनें बताया कि 11 फरवरी को थाना रामजन्मभूमि में चेन स्नैचिंग के 5 मुकदमें दर्ज किए गए थे। सभी घटनाओं को इस गिरोह ने स्वीकार किया है। मुकदमें में त्वरित पैरवी कि जाएगी। जिससे न्यायालय से जल्दी से जल्दी इन्हें दण्डित कराया जा सके।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments