◆ मोदी-मोदी, जयश्रीराम के जयघोष से गुंजायमान हुआ परिवेश
◆ मोबाइल पर तस्वीरें लेने के लिए बैरीकेटिंग के दूसरी ओर दौड़ते नजर आये लोग
अयोध्या। तापमान में काफी गिरावट। सुबह से ही बैरीकेटिंग के दूसरी तरफ उत्साह की गर्मी को अपने भीतर समाहित करती जनता प्रधानमंत्री मोदी का इंतजार कर रही थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोड़ जैसे ही धर्मपथ पर शुरु हुआ। सर्दी के माहौल में जैसे गर्मी आ गयी। मोदी-मोदी व जयश्रीराम के जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी कार के बाहर निकलकर लोगो का अभिवादन स्वीकार किया।
रोड़ शो के दौरान कार से बाहर निकले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ एसपीजी के जवान दौड़ते हुए चल रहे थे। करीब 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से मोदी का रोड़ शो धर्मपथ व रामपथ पर गुजरा। शंख की ध्वनि, घंटे का तीव्र शोर व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत हो रहा था। ठंड के दौरान ओस भी आसमान से पड़ रही थी। परन्तु मोदी कार के बाहर निकलकर लोगो का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। छतो पर खड़े लोगो से हाथ उठाकर प्रधानमंत्री मोदी ने अभिन स्वीकार किया। प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीरों को अपने मोबाइल में कैद करने के लिए लोग बैरीकेटिंग के दूसरी तरफ दौड़ते हुए भी नजर आए।
राममंदिर बनाने वाले मजदूरों ने किया मोदी का दर्शन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का काफिला जैसे ही राममंदिर के पास पहुंचा। मंदिर का निर्माण करने वाले मजदूर राममंदिर के पास आ गए। मजदूरों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का देखने के बाद जयघोष भी किया। हर तरफ बज रहा भगवान राम का भजन वातावरण को भक्तिमय बना रहा था।
सड़क के दोनो तरफ गेंदे व गुलाब की पंखुडिया लिये खड़े दिखे लोग
प्रधानमंत्री के स्वागत व अभिनंदन के लिए जनता का उत्साह चरम पर नजर आ रहा था। सड़क के दोनो तरफ लोग हाथ में गेंदे व गुलाब की पंखुडियों को लेकर खड़े थे। हवा में बिखरती गुलाब व गेंदे की पंखुड़िया फूलों की मधुर खुशबू को पूरे परिवेश में फैला रही थी। मुस्लिम समाज के लोगो ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत को लेकर अपने हाथ उठाए।