अयोध्या। राम लला का दर्शन करने रामनगरी पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद दामोदर दास मोदी, भतीजी सोनल मोदी व दामाद का सर्किट हाउस में भाजपा नेता दिनेश जायसवाल, पूर्व पार्षद अनुभव जायसवाल ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। उनका स्वागत,अभिनंदन इस अवसर पर दिनेश जायसवाल व अनुभव जायसवाल ने बताया कि पीएम मोदी की भतीजी सोनल मोदी ने बताया कि उनकी पीएम से आखिरी मुलाकात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान हुई थी। यह पूछने पर कि आप तो चाहे जब मिल सकती हैं फिर इतना अंतराल क्यों? इस पर उन्होंने कहा कि 140 करोड़ जनता के प्रधानमंत्री का एक एक पल कीमती होने के कारण हम लोग उनसे मिलने का प्रयत्न नहीं करते।
भाजपा नेता मिन्टू प्रधान ने बताया कि 15 फरवरी को दर्शन करने के उपरान्त 16 फरवरी को सुल्तानपुर निजी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस यहां 17 फरवरी को अयोध्या धाम एक साधारण श्रद्धालु के तौर पर घूमते रहे।