अयोध्या । स्टेट बैंक आफ इंडिया एवं राजकीय महिला पॉलिटेक्निक के तत्वावधान में पौधरोपण का अभियान चलाया गया। यह अभियान भारतीय स्टेट बैंक की ओर से सीआरआर के अन्तर्गत चलाया गया। भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार यादव ने बताया की हमारा बैंक जितना कागज़ और बिजली के रूप में पर्यावरण से लेती है उतना ही पेड़ लगा कर पर्यावरण को वापस करने की कोशिश करती है। जीवन में हर व्यक्ति को अपने हर जन्म दिन पर कम से कम एक पेड़ लगाना चाहिए। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक के उद्यान विभाग के लेक्चरर निखिल सिंह जी ने पेड़ लगाने में विशेष सहयोग दिया। प्रिंसिपल ने बताया की आज कल प्रदुषण के माहौल में पेड़ पौधे ही हमें तमाम बिमारियों से बहकते हैं अतः ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए। भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक ने बताया कि इस वित्त वर्ष में हमारे बैंक ने अयोध्या क्षेत्र में पुरे 1400 पेड़ लगाए हैं जिसमें डीआरसी शाखा में 150 और अवध विश्व विद्यालय में 100, यहाँ 200 और बच्चे पेड़ आचार्य नरेन्द्र देव यूनिवर्सिटी में लगाए गए है।