आलापुर अंबेडकर नगर। तहसील क्षेत्र अंतर्गत कम्हरिया घाट से गोरखपुर संपर्क मार्ग पर सरयू नदी पर बने उपरिगामी सेतु का कुछ ही महीने पूर्व मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा उद्घाटन किया गया था। आनन-फानन में पीडब्ल्यूडी द्वारा अप्रोच मार्ग का निर्माण करवाया गया था। वर्तमान में पुल के नजदीक अप्रोच मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है, बड़े वाहन तो किसी तरह निकल जाते है लेकिन छोटी गाड़ियों में गढ्ढे के चलते नुकसान हो जाता है। कभी-कभी रात के समय में बाइक सवार गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं। इस पुल से दिन भर में सैकड़ों गाड़ियां आती जाती है, इसमें ज्यादातर दूसरे जनपदों से भारी वाहन आते जाते हैं। कई जिलों को जोड़ने वाले इस इस पुल से जिम्मेदार अधिकारियों की भी गाड़ियां आती जाती हैं,लेकिन किसी भी अधिकारी का ध्यान इस गड्ढे के तरफ नहीं जाता है और एक मजेदार बात यह है की रोड के बीचो बीच मे एक पीपल का पेड़ है जिसको काटने को विभाग भूल गया है। इस पेड़ की आड़ में दुकान लगाकर सड़क पर अतिक्रमण कर लिए है, जिससे स्थानीय लोगों में बेहद आक्रोश दिखाई देता है।वहां के निवासी मोनू सिंह, पवन सिंह, सोनू सिंह, संजय आदि लोगों ने बताया कि यदि इस मार्ग का दोबारा निर्माण हो जाता तो अच्छा होता और इस पेड़ को काट दिया जाता तो अतिक्रमण हट जाता।