जलालपुर अम्बेडकर नगर। कोतवाली क्षेत्र के रामगढ़ रोड पर गौरा कमाल गांव के पास अनियंत्रित पिकअप विद्युत पोल से टकरा गया । जिससे पोल क्षति ग्रस्त हो गया घटना रात करीब दस बजे की है, जब वाहन मुर्गी लेने के लिए नेवादा जा रहा था गौरा कमाल गांव के पास पहुंचा और अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गया जिससे पोल के तीन टुकड़े हो गए इस दौरान विद्युत प्रवाहित हो रहा था रात होने के चलते भीड़ भाड़ नहीं था और विपरीत दिशा में गिरने से वाहन भी सुरक्षित रहा । सूचना पर पहुंची पी आर वी की पुलिस ने विद्युत आपूर्ति बंद करा कर वाहन को अलग किया और चालक को हिरासत में ले लिया। इस संबंध में कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि लापरवाही से वाहन चलाने की कार्रवाई की जा रही है।