अंबेडकर नगर। सड़क सुरक्षा माह के तहत रविवार को हवाई पट्टी में जनपद के विभिन्न स्कूलों के लगभग 154 स्कूली वाहनों का भौतिक एवं यांत्रिक स्थिति की जांच बी०डी० मिश्रा,एआरटीओ, विपिन कुमार सम्भागीय निरीक्षक प्रा०, द्वारा की गयी तथा परिवहन निगम की बसों में निगम के अधिकारियों के सहयोग से सड़क सुरक्षा मानकों यथा-सीट बेल्ट, बैक मिरर ,बैक लाइट, इंडिकेटर, फॉंग लाइट व रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप के लगे होने का सत्यापन किया गया। इसके अलावा प्रवर्तन कार्यवाही के अन्तर्गत विभिन्न अभियोगों के साथ ही ओवरस्पीडिंग के विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की गयी। सहक सुरक्षा के नियमों के पालन हेतु प्रमोद कुमार यात्रीकर अधिकारी द्वारा यातायात नियमों को शपथ दिलायी गयी। शपथ कार्यक्रम में डा० अखिलेन्द्र प्रताप सिंह रमाबाई पी०जी०कालेज अकबरपुर, डा० नन्दन सिंह रमाबाई पी०जी०कालेज, श्रीमती सुमित्रा देवी, डा० प्रियंका तिवारी, शशिकान्त वर्मा व स्कूली वाहनों के चालक / परिचालक तथा आम जनमानस के लोग आदि लोग उपस्थित रहे। समस्त व्यवसायिक / गैर व्यवसायिक चार पहिया वाहनों के स्वामियों से अपील किया गया कि वे अपने वाहनों में मानक के अनुरूप रिफ्लेक्टर लगवाने के पश्चात ही मार्ग पर संचालित करें व दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट एवं चार पहिया वाहन पर बिना सीटबेल्ट के वाहन न चलाएं एवं यातायात से सम्बधित सभी नियमों का पूर्णतया पालन करें।