◆ ठगो की करतूत रिकार्ड हुई सीसीटीवी में, पुलिस कर रही है मामले की जांच
◆ सेल्समैन का हल्का सा ध्यान भंग हुआ और गायब हो गये रुपये
अयोध्या। कोतवाली नगर क्षेत्र के सिविल लाइन स्थित एक पेट्रोल पम्प के सेल्समैन के साथ बड़े ही शातिराना तरीके से टप्पेबाजी को ठगो ने अंजाम दिया। टप्पेबाजी की इस घटना ने आंख का काजल चुराना जैसी कहावत को चरितार्थ कर दिया। सेल्समैन पास स्थित आलमारी से दो लाख रुपये गायब हो गए और उसको भनक तक नहीं लगी। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
सिविल लाइन स्थित पेट्रोल पम्प में यह घटना बुधवार दिन की बताई जा रही है। कोतवाली नगर प्रभारी अश्वनी पाण्डेय के अनुसार पेट्रोल पम्प के पास बनी लोहे की खोखे जैसी आलमारी में सेल्समैन ने अपना कलेक्शन रखा हुआ था। इसमें रुपया रखकर उसने अपना ताला लटकाया हुआ था। इसी समय दो लोग उसके पास आए। एक ने सेल्समैन से कहा कि कोई नोट सड़क पर पड़ा हुआ है। सेल्समैन का ध्यान रोड की तरफ चला गया। उसने रोड को देखने के बाद अपनी निगाह पुनः आलमारी की ओर घुमाई। जिसमें आलमारी में उसे रुपया नहीं मिला। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द इसका खुलासा कर दिया जाएगा।