अयोध्या। वर्ल्ड मेंस्ट्रुअल हाइजीन दिवस डा आलोक मनदर्शन ने बताया कि पीरियड शुरु होने के सप्ताह पूर्व प्रायः एक अनमनी मनोस्थिति बनती है जिसे प्री-पीरियड डिस्फोरिया या पीरियड-पूर्व मनोदंश कहा जाता है।
उन्होंने बताया कि चिंतालु व्यक्तित्व तथा मनोसामाजिक, अकादमिक , कैरियर , प्रोफेशनल व पारिवारिक तनाव से ग्रसित महिलाओं में प्री पीरियड डिस्फोरिया होने की संभावना बढ़ सकती है, वही इसकी तीव्रता किशोरियो मे अधिक होती है । इसे पीरियड पावर्टी भी कहा जाता है। हार्मोन एस्ट्रोजन व प्रोजेस्टेरोन तथा मनोरसायन सेरोटोनिन व डोपामिन के स्तर में उतार-चढ़ाव इसके लिये जिम्मेदार है।
