Saturday, September 21, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरविभिन्न मांगो को लेकर दिव्यांगों ने निकाली जन स्वाभिमान यात्रा

विभिन्न मांगो को लेकर दिव्यांगों ने निकाली जन स्वाभिमान यात्रा

जलालपुर अंबेडकर नगर। विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस निशक्तजन प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने स्वाभिमान यात्रा निकालकर मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी के नाम ज्ञापित प्रार्थना पत्र नायब तहसीलदार को सौपा गया।  इस जन स्वाभिमान यात्रा में भियांव से सैकड़ों दिव्यांग शामिल होकर जलालपुर तहसील पहुंचे जिसकी अध्यक्षता मोहम्मद इजहार ने किया। इन लोगों की मांग थी कि दिव्यांगजन अधिनियम 2016 एक्ट पूर्ण रुप से लागू होना चाहिए और हर थाने वा सरकारी कार्यालय पर इसका बोर्ड वा होल्डिंग लगना चाहिए  इसका प्रचार-प्रसार भी होना चाहिए साथ ही पेंशन बढ़ोतरी की थी मांग किया गया। इसके अलावा दिव्यांग जनों को रोजगार दिया जाए तथा ब्याज मुक्त ऋण की भी व्यवस्था होनी चाहिए जिससे दिव्यांग जनों का भरण पोषण हो सके। जिला उपाध्यक्ष वीर बहादुर सिंह ने कहा कि दिव्यांग जनों को मुख्यमंत्री आवास का लाभ पात्रों को दिया जाए साथ ही सभी सरकारी कार्यालयों में रैम्प की भी व्यवस्था होनी चाहिए मुख्य रूप से दिव्यांगजन कार्यालय के पास विकास भवन में रैम्प की व्यवस्था जल्द से जल्द की जाए क्योंकि दिव्यांग जनों को चढ़ने उतरने में बहुत दिक्कत होती है । भियांव ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा ने कहा कि अंतोदय राशन कार्ड दिव्यांग जनों का बनाना चाहिए और यूनिट की बढ़ोतरी होनी चाहिए। अयोध्या के जिला अध्यक्ष राज कुमार राजभर ने कहा कि जो सरकार द्वारा दिव्यांग जनों को  मोटराइज्ड ट्राई साइकिल दी जाती है वह जल्दी खराब हो जाती है और बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है इसलिए मोटराइज्ड ट्राई साइकिल के गुणवत्ता में सुधार किया जाना चाहिए। इस मौके पर  बबलू, लव कुश, विवेक मिश्रा, चंद्रेश, सीमा, खुशबू मौर्य ,सरिता समेत तमाम दिव्यांगजन मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments