कुमारगंज, अयोध्या। जल संरक्षण एवं स्वच्छता पर आधारित तीन दिवसीय जागरूकता शिविर का समापन होगया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय विद्यापीठ इंटर कॉलेज कुमारगंज में प्रधानाचार्य डा. रमेश मिश्रा थे। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा सेंटर आफ टेक्नोलॉजी एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट जगदीशपुर अमेठी के द्वारा तीन दिवस जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया था।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सीटेड के डिप्टी जनरल मैनेजर राकेश शुक्ला विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता मंगल प्रसाद अंकित वर्मा सहित विद्यालय के उच्चतर कक्षाओं के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम संयोजक एके श्रीवास्तव ने कहा कि इस जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में जल के महत्व को समझना जल संरक्षण करने उनके परिवार जनों को इसके बारे में जागरूक करने तथा समाज में जल संरक्षण अपने एवं स्वच्छता को अपने क्रियाकलापों में शामिल करने का है। इस कार्यक्रम में जल के अंधाधुंध दोहन पानी की बर्बादी रोकने वृक्षारोपण करने स्प्रिंकल विधि द्वारा सिंचाई करने तथा ऐसे कोई भी क्रियाकलाप करने हेतु छात्र-छात्राओं को तैयार किया जा रहा है।
जिससे वह भविष्य में जल संरक्षण कर सके एवं स्वच्छता अपना सके कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा चित्रकारी निबंध लेखन एवं वाद विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से के माध्यम से जल संरक्षण के महत्व को समझाया गया। सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। वृक्षारोपण भी कराया गया।
सीटेड के वरिष्ठ अधिकारी राकेश शुक्ला ने बताया की अयोध्या जनपद में इसी प्रकार के कई जागरूकता कार्यक्रम तथा प्रशिक्षकों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का भी आयोजन किया जा रहा है। जिससे समाज में जल संरक्षण के प्रति एक सकारात्मक संदेश भेजा जा सके। भविष्य में जिसके दूरगामी परिणाम होंगे।
विद्यालय के संरक्षक प्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ रमेश मिश्रा ने संस्थान द्वारा ऐसे कार्यक्रमों पर हर्ष व्यक्त किया तथा छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित जनों से आवाहन किया कि वह पानी की बर्बादी रोकेंगे एवं जल संरक्षण एवं स्वच्छता अपना कर समाज को एक दिशा प्रदान करेंगे उन्होंने विद्यालय द्वारा ऐसे कार्यक्रमों के लिए सदैव हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया अतिथियों के प्रति धन्यवाद कार्यक्रम संयोजक अश्वनी तिवारी द्वारा दिया गया।