जलालपुर अम्बेडकरनगर। आधार कार्ड बनवाने को लेकर ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र के लोग परेशान हो रहे हैं।आधार कार्ड की जरूरत व उपयोगिता बढ़ने के कारण उसे बनवाने या अपडेट करने की कोशिश में लोगों को भारी मसक्कत करनी पड़ रही है। डाकखाना, बैंकों में इन दिनों आधार कार्ड सम्बन्धित समस्याओं को लेकर लोगों की भारी भीड़ देखी जारही है। आधार कार्ड बनवाने व इसे अपडेट कराने में आरही समस्याओं को लेकर मंगलवार को दर्जनों लोग उपजिलाधिकारी जलालपुर से मिले और उन्हें समस्या से अवगत कराते हुए मांग की कि ऐसी व्यवस्था की जाये जिस से लोगों को आधार कार्ड आसानी से मिल सके और उन में त्रुटियों को भी आसानी से सुधारा जा सके। शिकायत पर डाकखाना के संचालक को बुलाकर उपजिलाधिकारी सदानंद सरोज ने खामियों को दुरुस्त कर कार्य शुरू करने का आदेश दिया।