जलालपुर अम्बेडकरनगर। तहसील जलालपुर क्षेत्र के रसूलपुर बाकर गंज गाँव में ग्राम सभा की बेशकीमती सैकड़ो बीघा जमीन पर गांव सभा व ग्राम सभा के बाहर के लोगों द्वारा कूट रचित ढंग से अपने नाम से दर्ज करने का मामला मण्डलायुक्त के यहां पहुंचा। मामला ग्राम सभा रसूलपुर बाकरगंज का है जहां के दो दर्जन ग्रामीणों ने मण्डलायुक्त व अन्य अधिकारियों को भेजे गये गये शिकायती पत्र में बताया है कि खाता संख्या 363 में कुल 40 भूखंड में 440 बीघा दस धुर के थे। जिस पर कूटरचित ढंग से भूमाफियाओं द्वारा खतौनी दर्ज करा लागयी।ग्रामीणों ने मांग किया है कि जांच करा कर भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाये। शिकायत कर्ताओं में तनवीर हुसैन,हसन मेंहदी, हसन असगर,विनय कुमार,बाबू राम सभाजीत आदि दर्जनों शामिल हैं