Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरपुलिस की वर्दी में आए लोगों के ऊपर लूटपाट के प्रयास का...

पुलिस की वर्दी में आए लोगों के ऊपर लूटपाट के प्रयास का आरोप

कटेहरी अंबेडकर नगर । अहिरौली थाना क्षेत्र के अन्नावा बाजार में बीती रात एक बोलेरो से आए सात वर्दी धारी ने किराने की दुकान व आटा चक्की मशीन में घुसकर लूटपाट करने का प्रयास किया। जाग हो जाने पर वर्दीधारी भागने में सफल रहे। घटना की सूचना पर रात में आई अहिरौली पुलिस व कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना के बाद कार्रवाई के लिए थाने बुलवाया।
घटना बीती रात लगभग 12 की है। जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे एक बोलेरो से पुलिस की वर्दी में पांच उनके साथ दो लोग सामान्य कपड़ों में अन्नावा बाजार में दीपू साहू के किराना की दुकान के सामने से शटर खटखटाया। किसी के ना बोलने पर शटर के बगल आटा चक्की मशीन में जाने वाले रास्ते पर लगी जाली कूद कर अंदर प्रवेश किया। अंदर लगी सीढियों के रास्ते से छत के ऊपर जाकर कमरों में घुसने का प्रयास किया। छत के ऊपर बने दो कमरों में एक में सूरज साहू दूसरे में दीपू साहू अपने परिवार के साथ सो रहे थे। खटपट व फुसफुसाहट की आवाज से परिवार के सभी लोग जाग गए /जाग होने पर परिवार के लोग कुछ कहना चाहा की सभी भागने में सफल रहे। आटा चक्की मालिक राम कीरत साहू ने बताया कि सात लोग घर में घुसे थे जिसमें पांच लोग पुलिस की वर्दी में और दो सामान्य कपड़ों में थे। किसी वर्दी धारी के साथ में राइफल या बंदूक नहीं थी बल्कि लोहे की राड लिया थे। बोलेरो घर के सामने खड़ी थी।घटना की सूचना रात में फोन पर कोतवाली व अहरौली पुलिस को दिया गया। सूचना पर आई दोनों थानों की पुलिस ने मौका मुआयना किया। अहिरौली पुलिस को दीपू साहू ने लिखित शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग किया है। इस घटना से पूरे बाजार में दहशत का माहौल बना है। लोगों द्वारा तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही हैं। कुछ लोगों ने बताया कि विद्युत विभाग से बिजलेंस की टीम मोटर चेकिंग करने तो कुछ लोगों ने कहा कि अगर विजिलेंस होती तो घर में बने कमरों व परिवार के सोने के कमरों में क्यों जाती और आधी रात में क्यों आती, पुलिस वर्दी के भेष में लूटपाट के इरादे से आए खाली हाथ वापस भागना पड़ा। इस विषय में जब अहिरौली थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होनें बताया कि विद्युत् प्रवर्तन टीम जॉच के लिए गई थी, प्रवर्तन टीम द्वारा इनके खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments