Thursday, December 5, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याइंटरलॉकिंग और नाली निर्माण बिना वाटर लेबल मिलान के ही कराए जाने...

इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण बिना वाटर लेबल मिलान के ही कराए जाने से लोगों ने जताई नाराजगी

Ayodhya Samachar


जलालपुर अम्बेडकर नगर। विस्तारित क्षेत्र में इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण बिना वाटर लेबल मिलान के ही बनाए जाने से स्थानीय नागरिकों और सभासद ने विरोध जताते हुए मानक के अनुरूप कार्य कराए जाने की मांग की है।

जलालपुर नगर पालिका क्षेत्र के विस्तारीकरण के बाद विभिन्न क्षेत्रों के साथ साथ जलालपुर के अति व्यस्ततम चौराहा जमालपुर में सड़क के किनारे इंटरलॉकिंग और नाली का निर्माण कराया जा रहा है। स्थानीय लोगो ने बताया कि  नगर पालिका के  जेई के उदासीनता से ठेकेदार द्वारा पुरानी नाली पर ही प्लास्टर कर पुराने नाली को नया स्वरूप दिया जा रहा है।  पुरानी नाली मुख्य मार्ग से  ऊंचा होने से कारण बरसात का पानी सड़क पर ही रुक जाएगा परिणाम स्वरूप सड़क तालाब के रूप में ही परिवर्तित हो जाएगा।  जिससे एक तरफ आने जाने वाले राहगीरों के लिए मुसीबत बन जाएगा वहीं दूसरी तरफ सड़क भी खराब हो जाएगा। स्थानीय लोगो के विरोध के बाद नगर पालिका पहुंचे सभासद आशीष सोनी ने नगर पालिका वरिष्ठ लिपिक राम प्रकाश पांडे ने संबंधित ठेकेदार को बुलाकर निर्माण स्थल पर पहुंच कर तत्काल जांच किया। मामला सही पाए जाने पर वरिष्ठ लिपिक ने मानक अनुरूप और वाटर लेबर मिलाकर निर्माण कार्य करने का निर्देश दिया।  स्थानीय लोगो और सभासद के आक्रोश को देखते हुए संबंधित ठेकेदार ने  मानक अनुरूप निर्माण कार्य करने का निर्देश दिया।इससे पूर्व भी नाली,इंटरलाॅकिंग आदि का गुणवत्ता पूर्ण कार्य न कराये जाने को लेकर सवाल उठ चुके है परन्तु यहां के अधिकारी अपनी मनमानी से बाज नही आ रहे है।

सभासद आशीष सोनी ने बताया कि वर्तमान समय में नगर पालिका के उदासीनता के कारण क्षेत्र में कार्य कर रहे ठेकेदार मनमानी और मानक विहीन कार्य लगातार कराए जा रहे हैं जिससे कार्य तो हो रहे हैं लेकिन वह कार्य स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत ही खड़ा कर रहा है। आशीष सोनी ने उच्च अधिकारियों से शिकायत करते हुए बताया कि क्षेत्र में हो रहे कार्य को जांच कर गुणवत्ता युक्त कार्य कराया जाए। शिकायत पर जांच करने पहुंचे नगर पालिका की बड़े बाबू राम प्रकाश पांडे ने कहा कि हर हाल में सही व गुणवत्तापूर्ण कार्य जाएगा किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments