अंबेडकर नगर। यातायात विभाग के बड़े-बड़े दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं। ऊपर से सब अच्छा अच्छा और अंदर से खोखला नजर आ रहा है। नगर में लगभग सभी स्कूलों में छुट्टी होने का समय एक जैसा है, इस कारण से बस स्टेशन के निकट ओवर ब्रिज के नीचे छुट्टी होते ही जाम की स्थिति बन जाती है। छुट्टी होने के समय ही स्कूलों के बस, अभिभावकों की बाइक, कार, रिक्शा एवं अन्य कार्य से आने जाने वाले जाम में फंस जाते हैं।
विपरीत दिशा से आने वाले सवारी गाड़ियां भी जाम का कारण बनती है। वहीं यातायात विभाग के पुलिस कर्मी सड़क के किनारे छाया में आराम फरमाते देखे जा सकते हैं। यह स्थिति एक दिन कि नहीं प्रतिदिन की है। किसी विशेष परीक्षा के दिन ही यातायात विभाग जागता है, बाकी के दिनों में सोया रहता है। कोढ़ में खाज की स्थिति तब हो जाती है जब उसी समय अकबरपुर डिपो की बस और ब्रिज के नीचे साबुन विभाग की गली के सामने से घुमाने लगते हैं। आखिर क्या कारण है कि इस चिलचिलाती धूप में बच्चों और अभिभावकों को जाम का झाम झेलना पड़ रहा है क्या यातायात विभाग का फर्ज नहीं है की और ब्रिज के नीचे स्कूलों की छुट्टियां होने पर व्यवस्था संभाले। प्रतिदिन अभिभावकों एवं नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वे जाम में फंस कर कच्छप गति से चलने को विवश रहते हैं, लेकिन विभागीय लोगों के कान पर जू तक नहीं रेंगता।