जलालपुर अंबेडकर नगर। धीरे धीरे ठंडक की रफ्तार बढती जा रही है मगर कहीं भी ठंड से बचाव हेतु अलाव की व्यवस्था नहीं की गई, जिससे लोगों को कडाके की ठंड से ठिठुरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। फिलहाल अभी दिन में ठंड अपना कहर तो दिख नहीं पा रही है परंतु शाम होते-होते गलन बढ़ जाता है। जिससे लोगों को बचने के लिए एकमात्र विकल्प अलाव ही रहता है। जबकि इससे पूर्व नगर पालिका क्षेत्र व सार्वजनिक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जाती थी जहां लोग अलाव के माध्यम से ठंड लगने से बच जाते थे, लेकिन अभी तक किसी भी सार्वजनिक जगहों पर कोई अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। खासकर चौराहों पर लोगों का हमेशा आना-जाना लगा रहता है जहां ठंड से बेहाल लोग कापते हुए रात में नजर आते हैं। रात्रि में जब दूर-दूर के लोग यात्रा कर मालीपुर आते हैं या जाते हैं और ट्रेनों का इंतजार करना पड़ता है तो ऐसी स्थिति में उन यात्रियों को ठंड से बचना आसान नहीं होता, यात्री अपनी ठिठुरन के साथ किसी तरीके से यात्रा मे ठिठुर कर ट्रेन को पकड़ पाते हैं कभी-कभार ट्रेन छूट जाने या विलंब होने से यात्रियों को स्टेशन पर घंटो घंटो ट्रेनों का इंतजार करना पड़ता है ऐसे में ही अलाव ही ठंड से बचने का एक रास्ता होता है लेकिन अभी तक प्रशासन द्वारा कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है।