आलापुर अंबेडकरनगर। आपसी सौहार्द से होली एवं शब्बेएरात का त्योहार मनाएं। उक्त बातें उप जिला अधिकारी बाबूराम कन्नौजिया ने शनिवार को जहांगीरगंज थाना परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कही । उन्होंने कहा कि त्यौहार कोई भी हो उसे भाई चारे के साथ मनाने की जरूरत है,उन्होंने कहा कि अराजकता फैलाने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी ,पुलिस आपकी सेवा में सदा तत्पर रहेगी। दोनों संप्रदाय के लोग आपसी तालमेल के साथ त्यौहार को मनाएं कहीं पर किसी गड़बड़ी की आशंका हो तो तत्काल पुलिस को सूचित कर दें। पुलिस उस पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करेगी । उन्होंने कहा कि हालांकि यह क्षेत्र आपसी सौहार्द बनाए रखने की मिसाल पेश करता है। क्षेत्राधिकारी राम बहादुर सिंह ने कहा कि क्षेत्र में हर गांव पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी, कहीं पर किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने दिया जाएगा, जो किसी प्रकार की अराजकता फैलाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने लोगों को बताया कि किसी भी प्रकार की सूचना तत्काल मोबाइल पर उपलब्ध कराएं पुलिस के मोबाइल 24 घंटे रिसीव होगी। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार पांडे, समेत मोहम्मद हारून अंसारी,बाल गोविंद तिवारी , रमेश चंद्र गुप्ता, हाजी बशीर, अजीत कुमार, रेहान बरकाती, राघव तिवारी जय प्रकाश पांडे आदि लोग मौजूद रहे
जहांगीरगंज थाने पर आयोजित शांत कमेटी की बैठक के उपरांत त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने व लोगों में सुरक्षा का एहसास कराने को एसडीएम बाबूराम व क्षेत्राधिकारी राम बहादुर सिंह की अगुवाई पुलिसकर्मियों में कस्बे में पदमार्च किया।